Tuesday, 4 October 2016

चीनी सामान का बहिष्कार

भक्त लोग कह रहे हैं कि चीनी सामान मत खरीदो, कुछ कह रहे हैं कि बेचो मत तो कोइ नहीं खरीदेगा। कुछ ने भगवान श्री नमो की अपील लगाई है कि सिर्फ स्वदेशी सामान लें दीवाली पर। चलो माना कि ये सही है। पर कुछ और भी बातें हैं
1. चीन तो बेच चुका है, अब तो वह छोटे बड़े व्यापारी के पास है। उसे नहीं खरीदोगे तो ये तो भारतीय व्यापारी का नुकसान होगा, चीन का नही।अतः भविष्य के व्यापार पर सोचो

2. रक्षा तक में 100% एफ॰डी॰आई॰ लाने वाले भगवान श्री नमो की तो राष्ट्र्भक्त सरकार है। क्यों नहीं चीन से व्यापार बैन करते।

3. साथ ही पकिस्तानी कलाकारों को हटाने की माँग करने वालो से यह भी अपेक्षित है कि पकिस्तान से व्यापार करने वाले व्यापरियों का बहिष्कार करें। जिओ सिम वाले तो विशेष ध्यान दें। या धन सभी परिभाषाओं को पुनः लिख देता है? यह काम तो स्वयं भगवान को ही करना था। इनकी स्वयं की सेना व संघ कहां है? क्या वे सिर्फ गौ रक्षा के नाम पर दलितो पर ही वीरता दिखा पाते हैं या पकिस्तान से व्यापार करने वालों पर भी? ठाकरे एन्ड कम्पनी कहां है?